Header Ads Widget

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द / वाक्यांश के लिए एक शब्द



जो बिना वेतन के कार्य करें
अवैतनिक
जो सब जगह हो
सर्वव्यापक
जो पहले कभी न हुआ हो
अभूतपूर्व
जो पहले हुआ हो
भूतपूर्व
जो समाचार भेजता हो
  संवाददाता
अपने पर बीती हुई
आपबीती
जानने की इच्छा रखने वाला
जिज्ञासु
जिसका कोई शत्रु ना हो
अजातशत्रु
भाषण देने वाला
वक्ता
जिसका संबंध पश्चिम से हो
  पाश्चात्य
हाथ से लिखा हुआ
हस्त लिखित
जो इस लोक की बात हो
लौकिक
रचना करने वाला
  रचयिता
जो आसानी से मिले
सुलभ
जो कठिनाई से मिले
दुर्लभ
प्रिय बोलने वाली स्त्री
प्रियंवदा
नगर में रहने वाला
नागरिक
जो समान दृष्टि से देखें
समदर्शी
जिसने अपनी इंद्रियों को जीत लिया हो
जितेंद्रिय
जिसकी चार भुजाएं हो
चतुर्भुज
जिसे गुप्त रखा जाए
गोपनीय
जिसे कहा न जा सके
  अकथनीय
हाथ की लिखी पुस्तक
पांडुलिपि
जिसका स्पर्श करना वर्जित हो
अस्पृश्य
जिसमें कोई संदेह नया हो
निसंदेह
जो प्रशंसा के योग्य हो
प्रशंसनीय
जिसका कोई अर्थ न हो
निरर्थक
लेख की नकल
प्रतिलिपि
इस लोक से परे की बात हो
अलौकिक
जिसकी तुलना न हो सके
अतुलनीय
शत्रु की हत्या करने वाला
शत्रुहंता
जिसका इलाज कठिन हो
दु:साध्य
जिसे शाप दिया गया हो
अभिशप्त
जो मानव के लिए अनुकूल न हो
अमानवीय
जो मर्यादा के अनुसार ना हो
अमर्यादित
जो अतिथि का सत्कार करें
  आतिथेय
जो आत्मा से संबंधित हो
  आध्यात्मिक
ग्रंथ लिखने वाला
ग्रंथ कार
जो किसी का पक्ष न ले
निष्पक्ष, तटस्थ
जिस पर अभियोग लगाया गया हो
अभियुक्त
भीतर की बात जानने वाला
  अंतर्यामी
जिसके समान कोई दूसरा न हो
अद्वितीय
जिसका दमन न हो सके
  अदम्य
जिसमें  भय न हो 
निर्भय
जिस से पराजित किया जा सके
अपराजेय
जो कानून के विरुद्ध हो
अवैध
जो प्रमाण द्वारा सिद्ध हो
  प्रामाणिक
जो मोक्ष की इच्छा रखता हो
मुमुक्षु
व्याकरण जानने वाला
वैयाकरण
गणित को जानने वाला
गणितज्ञ
खाने योग्य वस्तु
खाद्य
शाम का वह समय जब पशु चर कर लौटते हैं
गोधूलि
गांव में रहने वाला
ग्रामीण
अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो
कुलीन
कुश की नौकरी तीखी जिसकी बुद्धि हो
कुशाग्र बुद्धि
कर्म करने वाला
कर्मठ
बाहरी दुनिया के संबंध में ज्ञान ना रखने वाला
कूप मंडूक
जो शीघ्र ने पचे 
गरिष्ठ
उपनिवेश संबंधी
औपनिवेशिक
जो केवल कहने सुनने के लिए हो
  औपचारिक
वह कथा जो जनसाधारण में प्रचलित हो
किदवन्ती 
जो दूसरों की उन्नति देखकर जलता हो
  ईर्ष्यालु
ऊपर कहां हुआ
  उपर्युक्त
जिस भूमि में कुछ उत्पन्न न हो
ऊसर
जो दूर की बात न सोच सके
अदूरदर्शी
जो जाना न जा सके
अज्ञेय
जो बराबर न हो
असम
जो नीचे लिखा गया है
अधोलिखित
जिस पर मत दे दिया गया हो
अभिमत
जो समझने के अयोग्य हो
अबोध
जो गिना न जा सके
अगणित
जिसका कोई नाथ न हो
अनाथ
जिसमें विवेक का अभाव हो
अविवेकी
जो नियमानुकूल न हो
अनियमित
प्रत्येक पदार्थ को क्षणिक और नश्वर मानने वाला
अनित्यवादी
जिसका वर्णन न हो सके
अवर्णनीय
जिसके बिना काम न चल सके
अनिवार्य
जिसका नाप-तोल न हो सके
अपरिमेय
जो रुका हुआ न हो
अनिरुद्ध
जिस पर अनुग्रह किया गया हो
अनुगृहीत 
जो नया न हो
अनूतन
जो किसी  चीज पर आसक्त न हो
अनुरक्त


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

close